विधानसभा आम चुनाव 2023 – मतदान दलों की रवानगी, संग्रहण व स्ट्रॉग रूम का निर्धारण

Shri Mi
1 Min Read
श्रीगंगानगर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान मतदान दलों की रवानगी, संग्रहण केन्द्रों एवं स्ट्रॉंग रूम को लेकर विधानसभावार स्थान का निर्धारण किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर, श्रीगंगानगर व करणपुर के लिये मतदान दलों की रवानगी, संग्रहण केन्द्रों एवं स्ट्रॉंग रूम डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर में प्रस्तावित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार विधानसभा सूरतगढ़ के लिये मतदान दलों की रवानगी, संग्रहण केन्द्रों एवं स्ट्रॉंग रूम स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ के लिये प्रस्तावित है तथा विधानसभा क्षेत्र रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के लिये सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ जिला मुख्यालय अनूपगढ़ प्रस्तावित है।

संग्रहण पश्चात विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़, रायसिंहनगर एवं अनूपगढ़ क्षेत्र की ईवीएम एवं संबंधित सामग्री मतदान दिवस को ही रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पुलिस अभिरक्षा में जिला मुख्यालय डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय पीजी महाविद्यालय श्रीगंगानगर में प्रस्तावित स्ट्रॉंग रूम में डबल लॉक में जमा करवाई जायेगी। समस्त विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय गंगानगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय पीजी महाविद्यालय श्रीगंगानगर में की जायेगी। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close