Weather Update: बरसे बादल गिरा पारा! दिल्ली, मुंबई, यूपी समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Shri Mi
3 Min Read

Weather Update/देशभर में प्री मानसून और मानसून के आने से बारिश हो रही है. दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक में झमाझम बारिश की वजह से बारिश हो रही है. केरल, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, समेत कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं कुछ राज्यों में दो तीन दिनों में पहुंचने के आसार है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की उम्मीद है. दिनभर तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है. जिस वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने प्रदेश के कुछ इलाकों में ऑरेंज तो कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी की संभावना जताई गई है. 29 जून तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है.

विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, नीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा हो सकती है. राजस्थान में भी बारिश का दौर शुरू है. विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश की वजह से राज्य के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम इसी तरह खराब बने रहने का अनुमान है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

राज्य में बारिश की वजह से पेयजल योजनाएं और बिजली सेवा भी बाधित हुई हैं.इसके अलावा बिहार,ओडिशा, असम, उप. हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close