WEATHER UPDATE: प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश,इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Shri Mi
3 Min Read

WEATHER UPDATE/जयपुर। राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। कोटा और उदयपुर में झमाझम बारिश हुई है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह किसान की फसल पानी में आधी डूब गई तो कई जगह खेत में ही लेट गई। शनिवार को भी हुई भारी बारिश के चलते कई जिलों के बांध ओवरफ्लो हो गए। राज्य के माही बजाज सागर, कोटा बैराज, जवाई बांध आदि के गेट खोलने पड़े।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन भारी बरसात की संभावना जताई है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में अति भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि चितौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर और जालौर में भारी भारीश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ज्यादातर जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। यह सिस्टम अगले दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। ये सिस्टम अगले 24 घंटों में और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होने की संभावना दिख रही है। मानसून ट्रफ लाइन भी अब खिसककर अपनी नॉर्मल पॉजिशन पर आ गई है। ये बीकानेर से होकर लो-प्रेशर एरिया तक जा रही है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में रहेगा। 17 सितंबर को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में सितंबर के शुरुआती 13 दिन की रिपोर्ट देखें तो अब तक औसत बारिश 16.1 एमएम हो चुकी है। सितंबर के महीने में राजस्थान औसत बारिश 64 एमएम होती है। इससे पहले पिछले महीने अगस्त में 31 एमएम ही बारिश हुई थी, जो औसत से 80 फीसदी कम थी। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में थोड़ी ठीक बारिश हो सकती है।WEATHER UPDATE

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार बारिश में आसमानी बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में मौसम विभाग ने कहा कि यलो अलर्ट की चेतवानी जारी करते हुए कहा कि इस बारिश से हल्की और कमजोर संरचनाएं वाली चीजों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मौसम विभान ने बारिश और मेघ गर्जन की समय बाहर निकलने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। किसानों को अपने पशुओं की देखभाल के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी।

जल संसाधन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार तक मानसून सीजन में 5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब है कि देश में एक जून से 15 सितंबर तक औसत बारिश 417.7 एमएम दर्ज की जाती है। वहीं, इस सीजन में अब तक कुल बारिश 438.6 एमएम दर्ज की जा चुकी है।WEATHER UPDATE

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close