Weather Update: झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर जारी, इन 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

Shri Mi
2 Min Read

Weather Update/राजस्थान में मौसम में एक बार फिर से अचानक बदलाव के साथ तापमान में तापमान गिरावट दर्ज की गई. वहीं दूसरी तरफ नौतपा को लगे दो दिन बीत चुके है फिर भी प्रदेशवासियों को चुभती गर्मी से राहत मिली हुई है. राजस्थान में 25 मई को हुई झमाझम बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की  तक गिर गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जयपुर मौसम विभाग से मिली ताजा जानकरी के अनुसार  मौसम विभाग ने राजस्थान के 13 जिलों में येलो एलर्ट जारी किया हुआ है. साथ ही कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

जयपुर मौसम विभाग  केअनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा,  श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर,  चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभवना जताई गई है. जिसमें आकाशीय बिजली , ओलावृष्टि के तेज हवाएं (40-70 Kmph) के साथ चलने की संभावना है .Weather Update

28 से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना
प्रदेश में लगातार  27 मई को भी आंधी बारिश का दौर जारी रहने के बाद 28 मई फिर से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बात  मौसम विभाग की तरफ से कही जा रही है. इससे आंधी बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होगी. इस दौरान तेज अंधड़ आने की संभावना है. 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. तेज बारिश, और कहीं-कहीं वज्रपात ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना बनी हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close