पुलिस ने पकड़ा मोटर सायकल चोर

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CIVIL LINE THANAबिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने मोटर सायकल बेचने के फिराक में घू्म रहे दो युवकों को मंगला चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने गाड़ी के दस्तावेज पेश नहीं किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 41-1-4 की कार्रवाई दर्ज की है।

                   मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने मंगला चौक 36 मॉल के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों का नाम मोहम्मद फारूख और शब्बीर अली है। दोनों युवक सीडी डिलक्स सीजी-04-डीयू 7291 को बेजने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया..ना ही गाडी के कागजात ही दिखाए।

                   पुलिस ने चोरी का वाहन होने की आशंका के मद्देनजर दोनो के खिलाफ चोरी के संदेह का मामला दर्ज किया है।मामले में शब्बीर अली को सरकारी गवाह बना कर पेश करने की बात सामने आ रही है।

कोई नहीं बचेगा...तिरछी नजर से...पुलिस कप्तान का फरमान..घर-घर पहुंचने लगा चालान
READ