22 Jun 2021
Home » मेरा बिलासपुर » पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी..198 आरक्षकों को किया गया इधर-उधर..कई नए चेहरों मिली जगह
पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी..198 आरक्षकों को किया गया इधर-उधर..कई नए चेहरों मिली जगह
Posted in मेरा बिलासपुर By Editor On June 22, 2021बिलासपुर—- पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने विभाग में बड़ी सर्जरी को अंजाम दिया है। 198 आरक्षकों की स्थानान्तरण सूची कर जारी कर विभाग में हड़कम्प मचा दिया है। सूची में कई ऐसे भी नाम शामिल जिनका पहली बार थाना बदला गया है।
बताते चलें कि कार्यभार संभालने के बाद समय समय पर किए गए परिवर्तनों के बीच पुलिस कप्तान ने इस बार बड़ी सूची जारी किया। सूची जारी होने के बाद महकमें जमकर हलचल है। जमे जमाए कई चेहरो का तो पहली बार थाना बदला गया है। आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि स्थानांतरण का होना सामान्य प्रक्रिया है। इसमें कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखा गया है।

