13 Jun 2019
पेण्ड्रा इलाके में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले,70 से अधिक गांवों की बिजली गुल
पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।गुरुवार को पेंड्रा में मौसम का फिर बदला मिज़ाज।पेंड्रा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन एकाएक मौसम बदला।जहा तेज़ हवाओ के साथ जोरदार बारिश कुछ जगहों में ओले भी गिरे साथ ही पेंड्रा, गौरेला और मरवाही समेत करीब 70 से अधिक गावो में बिजली गुल हो गई।मानसून आने के पहले विधुत विभाग को मानसून की तैयारी कर लेनी चाहिए थी लेकिन लापरवाही के कारण जानता को परेशान होना पड़ रहा है।वैसे ही जनता पहले से सरकार की बिना सूचना के बिजली कटौती से परेशान है वैसे में बिजली का न होना किसी दुख से कम नही है।
आज के समय मे बिना बिजली के कोई भी कार्य सम्भव नही है।उसके बाद भी विभाग की लापरवाही बहोत ही निंदनीय है।दोपहर बाद करीब समय चार बजे के बाद बिलासपुर में बादल घिर आये।तेज हवाओं,चमक के साथ बारिश भी हुई है।