बिलासपुर।बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के पहल पर बिलासपुर पुलिस का फेसबुक पेज बनाया किया गया है ,इस पेज का उद्देश्य जनता से सतत सवांद स्थापित करना है , साथ ही अपराध और अपराधियो के बारे में सूचनाये, महत्वपूर्ण घटनाओ की जानकारी, यातायात शिक्षा, साइबर अपराध से सम्बंधित जागरूकता, आधुनिक युग में होने वाले अपराधो से बचने के उपाय और बिलासपुर पुलिस की कार्यवाहियो से जनता को अवगत कराना आदि है। आज के इस तकनिकी युग में अधिकाश जनता मोबाइल एवं इंटरनेट से सम्बंधित इलेक्ट्रॉनिक युक्तियो का प्रयोग कर रही है जिसमे विशेष कर युवाओ में मोबाइल के माध्यम से इंटरनेट का प्रयोग प्रमुख है। अतः उनसे जुड़ने के लिए यह एक पहल की गयी है।
जनता इस पेज से सुझाव दे सकती है जिससे जनता और पुलिस के मध्य संवाद बना रहे। facebook के माध्यम से यह अपील है की इस पेज से जनता स्वयं जुड़े तथा अपने साथियो को भी जोड़े।इस पेज तक लॉगिन करने के लिए फेसबुक के सर्च बॉक्स पर Bilaspur Police टाइप कर पहुच सकते है। इस पेज का लिंक है- https://www.facebook.com/Bilaspur-Police-246480665725995/