शिक्षकों को शीतकालीन छुट्टी नहीं,ट्रेनिंग में रहेंगे शामिल,शिक्षकों को आपत्ति,विरोध में उतरे संगठन

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव-सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भले ही 24 दिसम्बर 2019 से बच्चों की शीतकालीन छुट्टियां हो जाएगी,लेकिन शिक्षकों की क्लासेस लगातार जारी रहेगा।क्योंकि शिक्षा विभाग के शीतकालीन प्रशिक्षण अवकाश के दिनों में प्रारंभ होने जा रहा है।शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों को प्रशिक्षण कराये जाने के आदेश पर शिक्षकों में आक्रोश पनपने लगा है।शीतकालीन अवकाश में घूमने जाने व आवश्यक कार्य निपटाने का मन बनाये शिक्षकों में आदेश के बाद विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,चंद्रिका यादव,रूपेंद्र नंदे, जीवन वर्मा,हंस मेश्राम, देवेंद्र साहू,मनोज वर्मा,राजेश राजपूत,बृजेश वर्मा,ज्ञानेंद्र रामटेके,रमेश सोनी,कमलेश्वर देवांगन, महेश उइके सहित संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने भी आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शीतकालीन अवकाश में अरविंदो सोसाइटी के द्वारा जिले के सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण कराये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है,जो कि शिक्षकों के साथ घोर अन्याय एवं सरासर गलत है।

संघ ने कहा कि शीतकालीन अवकाश 24 दिसम्बर 2019 से 28 दिसंबर 2019 तक एवं 29 दिसम्बर 2019 को रविवार होने के कारण पूर्व निर्धारित है और शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों की निर्वहन हेतु अपने-अपने घरों व पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं।संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण के नाम पर अर्जित अवकाश प्रदान करें या प्रशिक्षण को शीतकालीन अवकाश के बाद करे।

इस प्रकार के आदेश निकालकर शिक्षकों को विभाग द्वारा जानबूझकर प्रशिक्षण के नाम पर मानसिक,आर्थिक एवं शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिसका छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन राजनांदगांव संघ घोर विरोध करता है।संघ ने आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मांग करता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close