बिलासपुर— बिलासपुर हाईकोर्ट में अब नए रोस्टर के तहत सुनवाई होगी। समर वेकेशन खत्म होने के बाद 13 जून से नया रोस्टर प्रभावी होगा। न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस के तबादले और जस्टिस इंदर सिंह उपवेजा के सेवानिवृत्त होने के बाद रोस्टर में बदलाव किया जाएगा। नया रोस्टर 13 जून को गर्मी की छुट्टी खत्म होते ही प्रभावी होगा।
जानकारी के अनुसार 13 जून को ही बिलासपुर हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाएगा। सम्मान समारोह हाईकोर्ट के हाल नंबर-1 में आयोजित होगा। हाईकोर्ट प्रवंधन नए चीफ जस्टिस के सम्मान समारोह की तैयारी का अंतिम रूप देने में जोर शोर से लगा हुआ है