आरक्षक ने खोजकर दिया..लाखों रूपए का आभूषण और नगद..डीजीपी ने कहा छत्तीसगढ़ पुलिस को गर्व है

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
रायपुर—जांजगीर चाम्पा जिले के आरक्षक नरेश बंजारे ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। हसौद क्षेत्र के मिरौनी चेक प्वाइंट पर ड्यूटी के दौरान उन्हें महिला का हैंड बैग मिला।
 
                         बैग में नगद समेत सोने का हार, सोने की  बाली, चांदी की पायल समेत करीब 2 लाख रूपए कीमती सोने के आभूषण रखे हुए थे।
 
            नरेश बंजारे ने तत्काल महिला की खोजबीन शुरू की। खोजबीन के बाद बंजारे ने कीमती सामानों को  महिला के हवाले कर दिया। जानकारी के बाद डीजीपी डी एम अवस्थी ने थाना प्रभारी और  नरेश बंजारे की ईमानदारी की प्रशंसा की है। आरक्षक नरेश बंजारे को उत्साहवर्धन स्वरुप ढाई हजार रुपये नगद ईनाम दिए जाने की घोषणा की है। डीजीपी ने कहा कि बंजारे की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस को गर्व है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close