केदार के इस्तीफे की मांग पर 17 को एनएसयूआई का बंद

cgwallmanager

unnamed

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत में शिक्षा का बाजारीकरण एक आम बात हो चुकी है। हद तब हो जाती है कि जब इस प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा को बेचने की घटना सामने आती है। विगत कुछ दिन पूर्व बस्तर के लोहाण्डीगुड़ा ब्लाक में पं. सुंदर लाल षर्मा विश्वविद्यालय की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री केदार कष्यप की धर्मपत्नी शांति कश्यप के नाम पर दूसरी महिला परीक्षा में बैठती है और पकड़ी जाती है।  इतनी बड़ी घटना के बाद भी शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती सरकार द्वारा गैर जिम्मेदार बयान दिये जाते है। ऐसे भ्रष्टाचारी शिक्षा जगत एवं व्यापारी शिक्षा मंत्री की इस्तीफे की मांग एन.एस.यु.आई. मांग एनएसयूआई ने की  है। आने वाले 17 अगस्त को शिक्षा मंत्री केदार कष्यप के इस्तीफे के मांग को लेकर प्रदेश के सारे महाविद्यालयों को बंद करने का आह्वान किया गया है। छत्तीसगढ़ में इस भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई मेंएनएसयूआई ने  हम प्रदेश के सारे छात्र -छात्राओं से  साथ देने की अपील की है। 

 

close