फर्जी वोटरों के मामले में चुनाव आयोग ने भिंड के डीएम को हटाया

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।कुछ ही दिनों बाद देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां मध्य प्रदेश विधानसभा 2018 से पहले चुनाव आयोग सख्त होता दिखाई दे रहा है. दरअसल मध्य प्रदेश के भिंड जिले फर्जी वोटर मामला सामने आया है. भिंड जिले में उत्तर प्रदेश के लोगों को मध्य प्रदेश का मतदाता बनाने की शिकायत पर निर्वाचन आयोन ने भिंड के कलेक्टर रहे आशीष कुमार गुप्ता को हटाने का निर्देश दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कलेक्टर आशीष कुमार के खिलाफ दिल्ली आयोग में शिकायत भेजी गई जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने सख्ती बरतते हुए कलेक्टर के काम को नॉन परफॉर्मिंग माना है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को खदान आवंटन का आरोप भी मढ़ा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया और कलेक्टर की शिकायत में कहा कि उन्होंने ये सब भाजपा नेताओं के दबाव में कर रहे हैं.

बतौर मीडिया चुनाव आयोग में शिकायत की आंकड़ा तीन हजार से पार चला गया है जिसमें से 300 से ज्यादा शिकायतें अधिकारियों के खिलाफ की गई है. याद दिलवाते चलें कि कुछ महीनें पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 60 लाख फर्जी वोटर होने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया था. दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबूत भी पेश किये थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close