CG Board Result 2024 – इस दिन आएगा दसवी बाहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट…

Shri Mi

CG Board Result 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा (CG Board Result Declare) के नतीजे नौ मई को जारी किए जाएँगे ।मिली जानकारी के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल कल दोपहर 12.30 बजे नतीजों का ऐलान करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम हफ़्ते  भर पहले ही पूर्ण कर लिया गया था।लेकिन  लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के चलते नतीजे घोषित नहीं हो पाए। अब नौ मई को स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG Board Result 2024:छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे (Board Pariksha ke Result) कल 12बजे घोषित किए जा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष रेणु पिल्लै और सचिव पुष्पा साहू नतीजे जारी करेंगी। ये परीक्षाएं मार्च में हुई थी। और रिकार्ड समय में मूल्यांकन पूरा होने के बाद कल घोषित किए जाएंगे।

ये नतीजे पिछले वर्ष से पांच दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। ये नतीजे CGBSE के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

CG Board Result 2024: गौरतलब है, 10वीं की परीक्षा इस साल 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस साल दोनों ही परीक्षाओं में करीब छह लाख विद्यार्थी शरीक हुए हैं।

यहाँ देख सकते है नतीजे—-
रिजल्‍ट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।

अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउन लोड भी किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close