Chilli Paneer Recipe- सुबह या दोपहर की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने का मन है तो ट्राई कीजिए चिली पनीर

Shri Mi
Chilli Paneer Recipe/नाश्ते में या स्टार्टर के दौरान चिली पनीर एक बेहतर विकल्प हो सकता है।साथ ही चटपटे नाश्ते के रूप में भी इसका इस्तेमानल किया जा सकता है।अक्सर देखा जाता है कि हर किसी को सुबह या दोपहर की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने का मन करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Chilli Paneer Recipe/ऐसे में अगर आपको पनीर से बनी कोई खास चीज मिल जाए तो इसका मजा और भी बढ़ जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए ‘चिली पनीर’ बनाने की बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं जो इसे लाजवाब स्वाद देगी। तो आइये जानते हैं इस रेसिपी के बारे में.

आवश्यक सामग्री/Chilli Paneer Recipe
– पनीर (250 ग्राम)
– प्याज (1 कटा हुआ)
– हरी मिर्च (4 कटी हुई)
– शिमला मिर्च (1 कटी हुई)

– हरा प्याज (2 कटा हुआ)
-अदरक लहसुन (बारीक कटा हुआ)
– अदरक लहसुन पेस्ट (2 बड़े चम्मच)
– मैदा (50 ग्राम)
– मक्के का आटा (2 चम्मच)
– चिली सॉस (1 चम्मच)Chilli Paneer Recipe

– टमाटर सॉस (1 चम्मच)
– सोया सॉस (1 चम्मच)
– काली मिर्च पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)
– तेल आवश्यकता अनुसार)
– नमक (स्वादानुसार)
– हल्दी
– गरम मसाला/सब्जी मसाला (आवश्यकतानुसार)

बनाने की विधि/Chilli Paneer Recipe

– सबसे पहले एक बाउल में आटा, मक्के का आटा, मिर्च और नमक डालें और थोड़ा पानी डालकर मिला लें.

– फिर इसमें पनीर डालें.
– इसमें पनीर डालने के बाद पनीर इस तरह दिखना चाहिए.
– अब पैन को गैस पर रखें और उसमें तेल गर्म होने के लिए रख दें.
– तेल गर्म होने के बाद इसमें चम्मच की मदद से पनीर डालें और पनीर को छानकर पीस लें.
– जो भी ग्रेवी बची है उसे कटोरे में छोड़ दें (हम इसे आखिरी में इस्तेमाल करेंगे)
– अब इसे मध्यम आंच पर छान लें.
– फिर उसी तेल में अदरक, लहसुन, प्याज, मिर्च और शिमला मिर्च डालकर भूनें.Chilli Paneer Recipe

– कुछ देर भूनने के बाद इसमें सोया सॉस, टोमैटो सॉस, हरी मिर्च सॉस, मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भूनें.
– कुछ देर भूनने के बाद इसमें थोड़ा पानी और बची हुई पनीर की ग्रेवी डालकर कुछ देर तक पकाएं.
– फिर इसमें पनीर डालें और फिर इसे कुछ देर तक पकाएं.
– फिर गैस बंद कर दें और ऊपर से थोड़ा सा हरा प्याज डालें.
– अब आपकी पनीर चिली तैयार है, इसे बाउल में निकालें और गर्मागर्म सर्व करें।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close