मंगलवार को भी होगी सुनवाई…कई अधिकारियों के नाम शामिल..प्रदेश में हड़कम्प

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-एक हजार करोड़ के घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन पर बहस दुसरे दिन भी होगी। पहले दिन रिव्यू पिटीशन पर बहस अधूरी रह गयी है। 
 
                   नि:शक्तजन संस्थान घोटाले में को लेकर रिव्यू पिटीशन पर मंगलवार को न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा और जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू की युगल बैंच कोर्ट में में सुनवाई हुई। मंगलवार को सुनवाई अधूरी रह गयी। इसलिए अब बुधवार को दोपहहर बाद भी होगी।
 
         जानकारी हो कि भारतीय जनता पार्टी शासनकाल में करीब 14 सालों तक फर्जी एनजीओ बनाकर एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप सामने आया है। घोटाले में वर्तमान और रिटायर हो चुके कई अफसरों के नाम शामिल हैं।
 
               घोटाला का मामला कुंदनसिंह ठाकुर ने सामने लाया है। कुन्दन की जनहित याचिका के बाद प्रदेश में हड़कम्प मच गया है।
 
close