महापौर और कमिश्नर करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

nagar nigam 1बिलासपुर—मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनार्तगत एकाउंट्स एसिस्टेंट यूसिंग टैली कोर्स का उद्घाटन महापौर किशोर राय और कमिश्नर  रानू साहू करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन अभिमान एकेडेमी काशी चैम्बर सी.एम.डी. चौक में 25 अक्टूबर को   सुबह 10 बजे किया जाएगा।
एकाउंट्स एसिस्टेंट विथ टेली कोर्स को राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने प्रायोजित किया है। नगर पालिक निगम  क्षेत्र  में रहने वाले  बी.पी.एल.वर्ग छात्रों को 2 बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथि प्रशिक्षार्थियों से विचार विमर्श भी करेंगे। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यक्रम में मिशन के अधिकारी रैना मंजूषा पालिवाल और राष्ट्रीय कौशल विकास के सहायक संचालक एस. आलम भी उपस्थित रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन का निःशुल्क कोर्स 10 दिनों में कम्प्यूटर के क्षेत्र में निपुण करने का है। इसमें 14 से 60 साल के लोग शामिल हो सकेंगे। जो लोग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे उनके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन 2 घण्टे का होगा।  कोर्स की मानिटरिंग आनलाइन राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन द्वारा किया जाएगा।

close