यहाँ सहायक शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन…आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read
नए साल ,संविलियन ,शिक्षक,पंचायत,संवर्ग , संविलियन प्रक्रिया , CEO , पत्र,कारवाई

जशपुर।जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर एन.कुजूर ने शासन के आदेश के परिपालन में 28 सहायक शिक्षकों(पंचायत/नगरीय निकाय) का स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक(एलबी) टी-संवर्ग एवं ई-संवर्ग में सविलियन का आदेश जारी किया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 27 सहायक शिक्षकों(पंचायत/नगरीय निकाय) का स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक(एलबी) टी-संवर्ग में तथा एक सहायक शिक्षक का ई-संवर्ग में 01 जनवरी 2020 से संविलियन का आदेश जारी किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षक पंचायत/नगरनिकाय सर्व श्री मनबोध पहाड़ियां, रौशनी कीण्डो, अमिन खलखो, संतोष कुमार मिंज, जयभवानी भगत, सरिता लकड़ा, कुमारी प्रियंका तिग्गा, कलावती बाई, अजय कुमार पहाड़िया, जसीन्ता एक्का,  अनिल कुमार महानंद, बाबूलाल पटेल, लोलस कुजूर, लिगोरी कुजूर, श्रवण कुमार चैहान, नगेन्द्र कुमार बाजपेयी, पंचम कुमार सिंह, कमरवती पैंकरा, राजकमल वंशी, वृषमुनी बाई, श्री प्रदीप यादव, अशोक एक्का, सुकृता टण्डन, आश्रिता टोप्पो, श्रीमती प्रीति सुमन कुशवाहा, लक्ष्मी देवी एवं रानू कश्यप संविलियन 01 जनवरी 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एलबी, टी-संवर्ग के पद पर किया गया है। इसी तरह लेयोकृता खाखा का संविलियन सहायक शिक्षक एलबी, ई-संवर्ग के पद पर किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close