यहाँ 14 दिन के लिए राज्‍यव्‍यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा,इन कर्मियों को दैनिक वेतन पर नियुक्‍त करने का फैसला

Chief Editor
1 Min Read

सीजीवालडॉटकॉम।मणिपुर में कल दोपहर दो बजे से 14 दिन के लिए राज्‍यव्‍यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। राज्‍य में कुछ स्‍थानीय लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्‍य सरकार ने यह कदम उठाया है। संक्रमित लोगों में से किसी ने भी हाल में कोई यात्रा नहीं की थी।राज्‍य मंत्रिमंडल की आज शाम इम्‍फाल में हुई आपात बैठक में समूचे राज्‍य में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया।बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि राज्‍य सरकार लॉकडाउन को सख्‍ती से लागू करेगी। मास्‍क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने और सुरक्षित दूरी के नियमों का पालन नहीं करने तथा एक जगह भीड लगाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने तत्‍काल प्रभाव से राज्‍य में एक सौ चिकित्‍सकों, 90 नर्सों तथा अन्‍य पारामेडिकल कर्मियों को दैनिक वेतन पर नियुक्‍त करने का फैसला किया है। राज्‍य के विभिन्‍न अस्‍पतालों में कोविड रोगियों के लिए उपलब्‍ध एक हजार दो सौ 89 बिस्‍तरों के अतिरिक्‍त कुछ जिलों में जल्‍द ही कुछ कोविड सेवा केंद्र भी खोले जाएंगे।

close