शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय ऐतिहासिक,अखिलेश शर्मा ने कहा- बाकी मांगे भी पूरी होने की उम्मीद

Shri Mi
2 Min Read
chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

बिलासपुर।आज का बजट  मुख्यमंत्री  के कार्यकाल का दूसरा बजट था, जैसा कि उन्होने पहले बजट के बाद हमे आश्वासन दिया था कि अगले बजट मे आपके मांगो को पूरा किया जायेगा, संभवत: हमारे मांगो को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री ने अपनी इच्छाशक्ति दिखाई है। यह बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए  छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश शर्मा ने बताया कि 16000 बचत के शिक्षाकर्मियो का संविलयन करना एक ऐतिहासिक निर्णय है…। इस निर्णय से हमे उम्मीद है कि आगामी वर्ष हमारे सभी अन्य मांग क्रमोन्नति,पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर होना,पुरानी पेंशन नीति लागू होना भी पूरा हो जायेगा. आज के बजट के लिये मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

 सर्व शिक्षक कल्याण संघ  के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र बनाफर ने बताया कि संविलियन से वंचित साथियों को संविलियन देने के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा दिल दिखाया है। हमने सहायक शिक्षक के मांगों को एक मुद्दा बनाया एंव उसके साथ हर विषय पर अपनी लड़ाई लड़ी हमने सरकार के घोषणा पत्र में अपनी मांगों को शामिल करवाया एंव इस विषय पर छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  से अनेकों बार मुलाकात किए वर्ग तीन का पक्ष रखा था। 

बनाफर ने बताया कि सहायक शिक्षकों के साथ पूर्णतः न्याय नहीं हुआ है कुछ  लोगों के द्वारा सहायक शिक्षकों को भ्रमित कर आंदोलन की रूपरेखा को बदल दिया गया है। सहायक शिक्षक कल्याण संघ वर्ग तीन की आवाज़ है जो अब सर्व शिक्षक कल्याण संघ बन चुका है हम उन लोगो को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे जो सच में सहायक शिक्षक के हित में संघर्ष करना चाहते हैं । वर्ग तीन के हितों की लड़ाई अभी खत्म नही हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close