सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा-परिवर्तन मुहिम ने ब्रम्हास्त्र को किया फेल,महंगी पड़ी शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की नाराज़गी,अब नई सरकार से उम्मीद

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ मे सत्ता परिवर्तन कीं सुनामी मे बीजेपी के ब्रम्हास्त्र की हवा निकाल दी.छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि परिवर्तन कीं पृष्टभूमि तैयार करनें मे आम जनता कें साथ हीं सरकारी कर्मचारी , शिक्षाकर्मी वर्ग 3 कीं भूमिका प्रमुख रही पहली बार शासन कें विरूद्ध बहूत ज्यादा मुखर कर्मचरियों ने सत्ता पलट दी 23साल कें आंदोलन कें बाद चुनाव कें पहले शिक्षाकर्मियों को साधने सरकार ने संविलियन किया परन्तु संविलियन को त्रुटि पूर्ण क़रार देते हुए वर्ग 3 कें शिक्षकों ने आन्दोलन कर त्रुटि पूर्ण संविलियन मे वेतन विसंगति , क्रमोन्नति , सबका संविलियन करनें , अनुकम्पा पीड़ितो को न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें बेनर तले आन्दोलन का आगाज किया अंतिम समय तक केबिनेट कीं बैठको से नतीजो कीं तरफ़ देखते रहें परन्तु सरकारी बेरुखी ने उम्मीद तोड़ दिया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें द्वारा जहा सरकार कें विरूद्ध आंदोलन का बिगुल फूंक कर 10अगस्त को संकल्प सभा मे हजारो शिक्षको ने सँकल्प लिया वहीँ दूसरी तरफ सरकार का अधूरे संविलियन पर कुछ संगठनो ने इनडोर स्टेडियम मे मुख्य मंत्री का अभिनंदन किया वहीँ हजारो कीं संख्या मे वर्ग 3कें शिक्षको ने अपनी मांगो को लेकर उसी दिन धिक्कार रैली निकाली औऱ कसम लेकर वापस अपने घर वापस गये परिवर्तन मुहिम चला कर सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया ।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें एक लाख नौ हजार शिक्षकों परिजन औऱ रिश्तेदारों ने सत्ता परिवर्तन का जो सँकल्प लिया वह पूर्ण हो गया ।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान ने कहा कीं नवनियुक्त कॉंग्रेस सरकार औऱ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  से आग्रह किया है जिस प्रकार सत्ता कें शिखर पर लोगों ने पहुंचाये है उम्मीदें सरकार पर है जन घोषणा पत्र का क्रियान्वन लोकसभा चुनाव कें पूर्व सबका संविलियन , सहित हमारी चार सूत्री मांगों पर सरकार ठोस निर्णय लें औऱ पूरे प्रदेश कें कर्मचारी वर्ग का दिल जीत लें नवगठित सरकार पूरे ऊर्जा से काम कर रही है सरकार को बधाई देते हुए सर्व हारा वर्ग को न्याय करनें कीं अपील कीं है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close