साइंस पार्क बनेगा बिलासपुर में

Chief Editor
1 Min Read
park
बिलासपुर ।  बिलासपुर में साइंस पार्क की स्थापना की जायेगी। जिसमें विज्ञान के मूल सिद्धांत  प्रदर्शित किए जायेंगे । इससे पढ़ने वाले विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं इसमें रूचि रखने वाले लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। संभागायुक्त  सोनमणि बोरा से बुधवार को  बिरला साइंस सेन्टर हैदराबाद के  आर.सुब्रमणियम, छत्तीसगढ़ साइंस एवं टेक्नालाॅजी के  जोशी.राय एवं संबंधित अधिकारियों ने साइंस पार्क स्थापना के लिए मौका मुआयना कर चर्चा की। 
संभागायुक्त श्री बोरा ने इस संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित करने प्रक्रियाधीन है। आगामी 15 दिवस के अंदर जमीन चिन्हित कर अवगत कराया जायेगा। उन्होंने प्लेन्टेरियम के संबंध में भी छत्तीसगढ़ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी के अधिकारियों को आवश्यक एवं विस्तृत जानकारी भेजने के लिए कहा है। ताकि आने वाले दिनों में इस पर भी काम किया जा सके। साइंस पार्क ऐसे जगहों में स्थापित किया जायेगा। जहां सुरक्षित हो और विद्यार्थी एवं इसमें रूचि रखने वाले अधिक से अधिक लोग देख सके। संभावना है कि यह साइंस सेंटर तिफरा स्कूल में स्थापित किया जाएगा। चर्चा के दौरान   अपर आयुक्त  एन.के. खाखा  सहित तिफरा स्कूल के संदीप चोपड़े और प्रफुल्ल् शर्मा भी    मौजूद थे। 

 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close