सात सौ शिक्षा कर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन, शिविर लगाकर इस तरह पूरी की गई प्रक्रिया

Shri Mi

बालोद।1 जुलाई 2019 की स्थिति मे 8 वर्ष व उससे अधिक की सेवावाधि पूर्ण करने वाले जिले के पांचो विकास खंडो बालोद,गुरूर,डौंडी, डौंडीलोहारा व गुंडरदेही के पंचायत संवर्ग के शिक्षको का जिला मुख्यालय मे 9 व 10 जुलाई को शिविर आयोजित कर शिक्षा विभाग मे संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण की गई है ।जिसमे जिले के लगभग 700 पंचायत शिक्षको का संविलियन किया गया।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिल रही जानकरी के अनुसार बालोद विकास खंड के 54 व्याख्याता पंचायत, 13 शिक्षक पंचायत ,15 सहायक शिक्षक पंचायत ,05 व्यायाम शिक्षक, 01ग्रंथपाल , 01उर्दू सहायक शि पं व डौंडीलोहारा विकास खंड से 109 व्याख्याता पंचायत, 61 शिक्षक पंचायत, 59 सहायक शिक्षक पंचायत,15 व्यायाम शिक्षक, 03 ग्रंथपाल, 11 सहायक शि पं विज्ञान का व गुंडरदेही से 129 व्याख्याता पंचायत, 25 शिक्षक पंचायत,12 सहायक शिक्षक पंचायत, 09 व्यायाम शिक्षक ,13 ग्रंथपाल एवं डौंडी से 24 व्याख्याता पंचायत, 07 शिक्षक पंचायत, 01व्यायाम शिक्षक, 19 सहायक शिक्षक पंचायत, 20 सहायक शि पं विज्ञान तथा गुरूर विकास खंड से 48 व्याख्याता पंचायत, 21 शिक्षक पंचायत, 07 सहायक शिक्षक पंचायत, 11व्यायाम शिक्षक, 05 ग्रंथपाल व 03 सहायक शि पं उर्दू का इस प्रकार कुल 701 शिक्षक पंचायत संवर्ग की संविलियन प्रक्रिया पूर्ण की गई है।

सभी संविलियित शिक्षको को छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के पदाधिकारियो ने बधाई दी है।संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि अभी भी कई शिक्षक पंचायत संवर्ग संविलियन के लिए शेष है।

संघ की ओर से 22 व 23 मई को राज्य मे,11 जून को संभाग स्तर पर,19 जून को जिला स्तर पर 25 जून को ब्लाक स्तर पर अधिकारियो के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी विभागीय मंत्रियो व सचिवो को संपूर्ण संविलियन सहित क्रमोन्नि,पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली आदि पर ज्ञापन सौंपा गया है ।सभी पदाधिकारियो ने संपूर्ण संविलियन सहित अन्य मांगो पर शासन से शीघ्र निर्णय की मांग की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close