एक साथ 15 चोरियों का खुलासा..15 लाख का सामान जब्त..5 आरोपी गिरफ्तार..गैंग के दोनों सगेे भाई..तैयार करते थे रणनीति..फिर ऐसे पकड़ाए

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपु—– रतनपुर  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहुत बड़ी चोरी का खुलासा किया है। चोरी के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूरी चोरी में सगे भाई मास्तर माइंड साबित हुए है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 15 लाख का सामान भी बरामद किया है।
 
        जानकारी देते चलें कि पुलिस कप्तान तक लगातार शिकायत मिली कि पिछले पांच छः महीनों में रतनपुर थाना क्षेत्र में चोरी लगातार घटनाएं हो रही है। आरोपी हर बार बचने में पुलिस गिरफ्त से बचने में कामयाब साबित हुए है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान रोहित कुमार झा.कोटा एसडीओपी रश्मित कौर चावला रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को आरोपियों को धरपकड़ का निर्देश दिया। 
 
                   पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर आलाधिकारियों ने पिछले 20 दिनों से लगातार पतासाजी की। इसी बीच रतनपुर पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली। मुखबीर और अन्य गुप्त सूचनाओं के बाद पांच संदेहियों को धर दबोचा गया। 
 
              संदेहियों से पूछताछ के बाद जुर्म किये जाने पर गिरफ्तार किया गया। रोहित झा ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि सभी आरोपी मिलकर गैंग की तरह चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
 
           खुलासे के दौरान रोहित कुमार झा ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य स्थानीय हैं। दिन में अलग-अलग काम करते थे। रात्रि होते ही सभी सदस्य  बिलासपुर ,सकरी, कोटा, रतनपुर तक घूम घूम कर चोरी को अंजाम देते थे। चोरी का सामान ऑटो रिक्शा सवारी रिक्शा मोटरसाइकिल में भरकर ले जाते थे ।
 
                  रोहित कुमार झा ने कहा कि गिरोह का सरगना हरपाल भारद्वाज बस और ऑटो में ड्राइवरी का काम करता है  । सभी आरोपी ना केवल स्थानीय बल्कि उनका पेशा कुछ ऐसा था कि कोई उन पर शक करता ही नहीं था। सभी आरोपी बड़ी सफाई से चोरी के माल को ठिकाने लगा देते थे ।
 
पकड़े गए आरोपियों के नाम और ठिकाना
 
     रोहित कुमार झा ने खुलासा के दौरान पकड़े गए सभी आरोपियों के नाम को उजागर किया। गिरोह का सरगना हरपाल भारद्वाज पिता इन्द्र लाल भारद्वाज उम्र साल निवासी कोबरा भावर रतनपुर है। जबकि अन्य दो आरोपी भी कोबरा भावर के ही रहने वाले है। दोनों आरोपी का नाम सूरज भारद्ाज पिता इन्द्र लाल भारद्वाज, नवीन इंदुआ है। चौथा आरोपी अमन कुमार ऊर्फ टो..पिता मनीराम है। अमन कुमार सीनरी रतनपुर निवासी है। जबकि पांचवां आरोपी नाबालिग है। 
 
             रोहित ने बताया कि हरपाल भारद्वाज और सूरज भारद्वाज दोनों सगे भाई है। दोनों गैंग की रणनीति तैयार कर साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। 
 
बरामद सामान और कीमत
  
           आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 15  लाख रूपयों का माल बरामद किया है। बरामद सामान में 35 क्विटंल सरिया। 6 बंडल जाली फैंसिंग तार। सोने चांदी के आभूषण और मोबाइल।कीमती किराना सामान। दो लोड़िंग रिक्शा के अलावा एक आटो रिक्शा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2 मोटरसायकल जब्त किया है।
 
                         पुलिस ने इसके अलावा आरोपियों के पास कीमती 55 इंच ,24 इंच, 24 इंच की तीन एलईडी टीवी और म्यूजिक सिस्टम को अपने कब्जे में लिया है । आरोपियों के पास से फ्रीज ,स्टेबलाइजर, इनवर्टर ,एग्जास्ट फैन, सीलिंग फैन समेत लाखों रूपयों का इलेक्ट्रिक सामान मिला है। गैस सिलेंडर ,इंडक्शन हीटर ,स्टील और कांसे का घरेलू बर्तन समेत कुल 15 लाख का सामान बरामद हुआ है।
 
एडिश्नल ने दी टीम को बधाई
 
        एडिश्नल एसपी रोहित कुमार झा नेगिरोह का पर्दाफाश होने पर रतनपुल पुलिस टीम को बधाई दी है। टीम में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह, ए एस आई हेमंत सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश्वर सिंह छतरी, कृष्णा यादव आरक्षक रामलाल सोनवानी, कृष्णा मार्को और राहुल जगत की प्रमुख भूमिका रही ।
close