मेरा बिलासपुर
नगाराडीह में 20 लीटर शराब बरामद..आरोपी ठेला के साथ पकड़ाया..न्यायिक रिमाण्ड पर गया जेल


बिलासपुर—-चकरभाठा पुलिस ने अभियान चलाकर 20 लीटर शराब बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के हवाले किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने नगद भी जब्त किया है।
चकरभाठा पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि नगाराडीह में कमलेश्वर ऊर्फ राहुल बंजारे ग्राम पिरैया धनराज के ईटा भट्टा के पास ठेला में भारी मात्रा में देशी रखा है। कमलेश्वर कच्ची महुआ शराब की बिक्री भी कर रहा है।
सचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए कमलेश्वर को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नगाराडीह निवासी कलेश्वर बंजारे ऊर्फ राहुल बंताया। छानबीन के दौरान आरोपी के ढेला से दो अलग अलग प्लास्टिक झोला में कुल 20 लीटर शराब पाउच में बरामद किया गया। इसके अलावा 1500 रूपये बिक्री रकम भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा- 34(2) 59 (क) का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के सुपुर्द किया गया।