
आबकारी की बड़ी कार्रवाई..144 लीटर शराब बरामद..3 मामलों में 3150 किलो लहान जब्त
बिलासपुर—– आबकारी विभाग की टीम ने कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर के निर्देश और आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी के मार्दर्शन में मस्तूरी क्षेत्र के तीन अलग अलग ठिकानों में बड़ी और ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आबकारी टीम ने पूरे मामले में 3 प्रकरण दर्ज किया है। मौके से 144 लीटर शराब और 3159 किलोग्राम लहान जब्त किया…