CG News- निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतना चार कर्मचारियों को पड़ा महँगा

Shri Mi

CG News/बालोद। जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतना चार कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। शिकायत मिलते ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चारों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निलंबित कर्मचारियों में पीपरछेडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 देवनारायण राणा, डौंडीलोहारा तहसीलदार कार्यालय में तैनात सहायक ग्रेड-2 मिलाप सिंह रावटे, डौंडीलोहार कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन वीरेंद्र कुमार उइके व ग्राम नारागांव हाईस्कूल में पदस्थ भृत्य पुष्पेंद्र सोनकर है। चारों को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

दरसअल, चारों की ड्यूटी लोकसभा आम निर्वाचन के लिए सामग्री वितरण कार्य में लगाई गई थी।

चारों ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरती। इसे देखते हुए बालोद उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इधर जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने लोकसभा निर्वाचन के मतदान उपरांत कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ विभागीय दायित्वों का निर्वहन पर ज़ोर दिया है। कलेक्टर स्वयं कार्यालयों का निरीक्षण दौराकर निर्देशों के पालन का जायजा ले रहे है। कार्यालय निरीक्षण के आज दूसरे दिन कलेक्टर ने शहीद पार्क चौपटी के पास स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।कलेक्टर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय के प्राधिकृत अधिकारी भी है। निरीक्षण के दौरन सहकारी बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किए कि कार्यालय परिसर को सुव्यवस्थित कर शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। साथ ही बिना पूर्व अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित रहने वालों को स्पष्टीकरण जारी भी करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close