रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में फेरबदल कर जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले 3 गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

देहरादून। रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में फेरबदल कर करोड़ों रुपये की जमीनों की खरीद- फरोख्त करने वाले अंंतर्राज्‍यीय गिरोह के 3 सदस्यों को कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

15 जुलाई को वादी संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय, देहरादून व जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की नीयत से उप निबंधक कार्यालय प्रथम/द्वितीय जनपद देहरादून में भिन्न-भिन्न भूमि विक्रय विलेख से संबंधित जिल्‍दों के क्रमश: (विलेख सं. 2719/2720 वर्ष 1972, विलेख सं0 3193, विलेख सं0 3192, विलेख सं. 545 वर्ष 1969, विलेख सं010802/10803 ) के साथ छेड़छाड़ कर कोतवाली नगर देहरादून पर मुअस 281/2023 धारा 420/120बी/467/468/471 भादवि के नाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया। पुलिस उमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी लेते हुए रिंग रोड से सम्बन्धित 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रोप्रटी डीलर के नाम प्रकाश में आये जिनसे गहन पूछताछ में उक्त फर्जीवाड़े में वकील इमरान का नाम प्रमुखता से आया।

साथ ही फर्जी रजिस्ट्री करने वाले संतोष अग्रवाल व दीपचंंद अग्रवाल के नाम भी प्रकाश में आए हैं।

इन लोगों द्वारा बनाए गए दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त करने पर कई फर्जीवाड़े का होना पाया गया।

साथ ही इनके कई बैंक एकाउंटों में करोड़ों रुपयों का लेन-देन होना पाया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close