4 मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार.चोरी की 5 बाइक बरामद..सरकन्डा, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— सरकन्डा और सिटी कोतवाली पुलिस ने चार अलग अलग मामलों में चार आरोपियों से चोरी की पांच मोटरसायकल बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गयी है। आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है। 
              
                   मामला सरकन्डा से है। थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि तीन अलग अलग मामलों में चोरी की चार मोटरसायकल बरामद किया गया है। अपराध में शामिल तीन आरोपियों को धर दबोचा गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 34 और 41-1-4 का अपराध दर्ज किया गया है। 
 
             परिवेष ने बताया कि आरोपियों का नाम रवि यादव निवासी नूतन चौक अटल आवास,किशन यादव निवासी चौबे कालोनी है। चोरी की शिकायत बंधवापारा निवासी  गणेश रजक ने किया था। दोनों आरोपियों से दो मोटसायकल जब्त हुआ है।
 
 
                  इसके अलावा सरकन्डा पुलिस ने चोरी के संदेह में एक अन्य आरोपी राहुल चंदेलियों को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से चोरी की 2 बाइक बरामद  किया गया है। आरोपी जोरा तालाब राठौर चाल के सामने का रहने वाला है।
                      
 एक आरोपी से चोरी की दो बाइक बरामद
 
                 सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की 2 मोटरसायकल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गणेश चौक चिंगराजपारा निवासी राजू राजपूत है।
 
            सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार मोटरसायकल चोरी मा्मले की शिकायत करण साहू ने दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी10 1062 को दुकान के सामने से किसी ने पार कर दिया है। शिकायत पर तत्काल आईपीसी की धारा 379 और 41-1-4 का अपराध दर्ज किया गया। थानेदार प्रदीप आर्य ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को बिलासा चौक के पास मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। 
 
                  सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि तीनों आरोपियों पर विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।
close