एडवेंचर कैम्प के लिए जिले के स्काउट- गाइड के 4 बच्चे गोवा रवाना

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।निर्मल नेचर कैम्पसाइट गोवा भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन गोवा में राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में 22,08,.2023 से 26.08..2023 तक किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय केराडीह विकास खण्ड कुनकुरी के दो स्काउटस नवनीत मिंज और रोबिन टोप्पो दो गाइड्स कुमारी रितिका तिग्गा और सोनम मिंज जो पचमढ़ी पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में सम्मिलित हुवे स्काउट गाइड का चयन निर्मल नेचर कैम्पसाइट गोवा के लिए हुआ है चारो

प़तिभागी राज्य की टीम के साथ साहसिक गतिवधि रस्सीयो के सहारे पर्वतों पर चढ़ना,पेड़ों पर चढ़ना,राइफल शूटिंग, घुड़सवारी,नौकायान, तीरंदाजी,रॉक क्लाइंबिंग,राशियों पर चलना,उस पर झूलना,दुर्गम पहाड़ों के बीच चलना आदि गतिविधियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और अन्य राज्यों के संस्कृति की जानकारी प़ाप्त करेंगें।

इसके अलावा अनेक स्थल का भ्रमण कर प़ाकृतिक,सांस्कृतिक पौराणिक धरोहरों की जानकारी लेंगे संभागीय दल प्रभारी त्रिभुवन शर्मा एवं जेरमीना एक्का के नेतृत्व में स्काउट गाइड इस शिविर में हिस्सा लेंगे.जिले के स्काउटस, गाइड्स को जिला मुख्य आयुक्त हरिप़साद साय, जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदेन जिला आयुक्त स्काउट नरेन्द्र कुमार सिंन्हा, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदेन जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो, जिला सचिव गाइड कल्पना टोप्पो,जिला संयुक्त सचिव स्काउट सरीन राज, फादर आनंद कुमार तिर्की जिला प़शिक्षण आयुक्त स्काउट, अनिता तिग्गा जिला प़शिक्षण आयुक्त गाइड , टुमनू गोसाई जिला संगठन आयुक्त स्काउट, प़िती सुधा किस्पोट्टा जिला संगठन आयुक्त गाइड ,असुनता किस्पोट्टा प़ाचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह ,स्काउटर संतोष किस्पोट्टा,एवं सभी विकास खण्डो के विकास खण्ड सचिवों (स्काउटर, गाइडर)के द्वारा चारों स्काउट्स गाइड्स को मंगलमय यात्रा की हर्दिक शुभकामनाएं देते हुए शिविर के लिए रवाना किया गया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close