चार प्राचार्य सहित 5 को कारण बताओ नोटिस जारी,बगैर सूचना के मीटिंग से गायब थे सभी,3 दिन के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बैठक में बिना सूचना गायब रहने वाले प्राचार्यों पर गाज गिरी है। कलेक्टर ने चार प्राचार्य सहित पांच को शो-कॉज जारी कर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। 25 फरवरी को कलेक्टर सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाकर नये शिक्षण सत्र की तैयारी के मद्देनजर जानकारी तलब की थी, लेकिन चार स्कूल के प्राचार्यों ने ना तो जानकारी दी और ना ही बैठक में उपस्थित हुए।CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन प्राचार्यों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है, उनमें शासकीय हाईस्कूल ललाती के प्रचार्य अनिल वर्मा, शासकीय हाईस्कूल सघवानी के प्रचार्य रामकिशोर साहू, शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य आरएस पैकरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाटांड के प्रचार्य भूपेद्र प्रसाद सूर्यवंशी के अलावे वैशाली सिंह, मंडल संयोजक आदिवासी विकास केंद्र शामिल हैं।

प्राचार्यों की अनुपस्थिति उस वक्त हुई है जब विधानसभा का सत्र चल रहा है और कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों की छुट्टी पर बैन लगा रखा है। बिना कलेक्टर के इजाजत के मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। ऐसे में शिक्षकों की गैरमौजूदगी पर कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है। आदेश में कहा गया है कि अगर तीन दिन के भीतर जवाब नहीं दिया गया तो एकपक्षीय कार्रवाई की जायेगी, जिसकी जवाबदेही संबंधित प्रचार्यों की स्वयं की होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close