करोना को हराना है…छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सभी जिला कार्यालय बंद रहेंगे

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्रा सेवाओं को बंद कर दिया है. केवल मालगाड़ियां चलेंगी. ऐसे में 13,523 ट्रेनों पहिए थम गए हैं. इनमें 5881 ईएमयू, 3695 मेल एक्सप्रेस और 3947 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. पहले रेलवे ने केवल पैसेंजर ट्रेन बंद करने का ऐलान किया था. लेकिन रविवार रात रेलवे ने सभी यात्री सेवाओं को बंद करने का फैसला किया.छत्तीसगढ़ मे भी बिलासपुर ,कवर्धा,बस्तर ,महासमुंद जिलो मे 31 मार्च तक धारा 144 लागु कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके लिखा है कि- ‘लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानून का पालन करवाएं।’ सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि-जैसा कि हम सब जानते हैं कि अब प्रदेश में 31 मार्च तक शहरी इलाक़ों में लॉकडाउन कर दिया गया है, इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश व जिला स्तरीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय लॉकडाउन की वजह से बंद रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close