मुंगेली में बेवजह और बिना मास्क के घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई,संक्रमण की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग नहीं हो रहे जागरूक

Shri Mi
1 Min Read

मुंगेली(अतुल श्रीवास्तव)।कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बिना मास्क के चलते वाले व्यक्तियों और बेवजहा घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है मुंगेली पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली मुंगेली प्रभारी निरीक्षक कविता ध्रुवे एवं स्टाफ के द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बिना मास्क के चलने वाले लोगों और बेवजहा धूमने फिरने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मालूम हो कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को एक हजार का आंकड़ा पार कर गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले 24 घंटे में ही देश में 107 लोगों की मौत हो गई। यह देश में एक दिन में जान गंवाने वालों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या भी 32 हजार से ज्यादा है। भारत में अब तक 8423 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। फिर भी लोग जागरूक नजर ही नहीं आ रहे है ऐसे में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कविता ध्रुवे सड़कों पे बेवजहा घूमने वालो पर कड़ी कार्यवाही करते नजर आ रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close