मेडिकल बुलेटिन : अजीत जोगी की स्थिति अभी भी चिंताजनक, सिंगापुर के न्यूरोलॉजिस्ट से किया गया संपर्क , ब्रेन और अन्य अंगों पर लगातार रखी जा रही नजर

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर ।रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज करा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है ।उनका ह्रदय, ब्लड प्रेशर और यूरीन आउटपुट नियंत्रण नियंत्रित है। लेकिन उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है। हॉस्पिटल  की ओर से शनिवार सुबह 10:30 बजे जारी की गई मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग से भी संपर्क किया गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अजीत जोगी पिछले 9 मई को जिस दिन से रेस्पिरेटरी रेस्ट और कार्डियक अरेस्ट होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे, उस दिनों से वे लगातार कोमा में चल रहे हैं। उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। उनका ह्रदय ,ब्लड प्रेशर और यूरीन आउटपुट नियंत्रित है। शुक्रवार को श्री नारायणा हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर छत्रपाल सिंह साहू और डॉक्टर विवेक त्रिपाठी के अलावा न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय शर्मा और डॉक्टर नचिकेत दिक्षित में अजीत जोगी के मस्तिष्क का परीक्षण किया। डॉक्टरों की टीम ने सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ विजय कुमार शर्मा से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस टैली कांफ्रेंसिंग में अजीत जोगी की पत्नी डॉ. रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी भी शामिल थे।
विस्तृत चर्चा के बाद सभी डॉक्टरों की राय है कि जो सपोर्टिव ट्रीटमेंट श्री जोगी को अभी दिया जा रहा है, उसे जारी रखा जाए ।उनके मस्तिष्क समेत अन्य अंगों पर लगातार नजर रखी जाए। इस दौरान यदि उनके ब्रेन स्टेम में कुछ अर्थ पूर्ण गतिविधि देखने को मिलती है ,तब उस स्थिति के अनुसार आगे के ट्रीटमेंट प्रोटोकोल पर निर्णय लिया जाएगा ।मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अजीत जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।

close