क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच,यहां का है मामला

Shri Mi
2 Min Read

बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय सेमली लेन्जुवा पारा आंगनबाड़ी केंद्र में कोरोना क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां ड्यूटी कर रहे शिक्षक की आज मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक का नाम सियाराम भगत है, जो कि अंबिकापुर जिले के रहने वाले थे. रोज की तरह आज भी उसकी ड्यूटी सेमली लेन्जुवा पारा क्वारंटाइन सेंटर में लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान शिक्षक सियाराम अपने बाइक पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे, उसी दौरान वे नीचे गिर पड़े.सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक को गिरते देख आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल गांव वाले को सूचना दी. जब तक लोग पहुंचते या उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बलरामपुर जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर बलरामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का ने सीजीवाल को बताया कि मिडिल स्कूल के शिक्षक कोरोनटाइन सेंटर में तैनात थे। जिनकी मृत्यु होने की जानकारी है ।शिक्षक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close