नाबालिग बालिका के अपहरण के 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, पहले भी की थी छेड़खानी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।सरकंडा पुलिस ने नाबालिक बालिका के अपहरण के मामले में चिंगराजपारा में रहने वाले 21 साल के आरोपी लाला साहू को गिरफ्तार किया है ।अपहरण की रिपोर्ट बालिका की मां ने दर्ज कराई थी और रिपोर्ट दर्ज किए कराए जाने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।आरोपी के खिलाफ पहले भी बालिका के साथ छेड़खानी की शिकायत दर्ज थी ।दोनों मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है।पुलिस ने जानकारी दी है कि नाबालिग बालिका के साथ अपहरण कर छेड़खानी करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। f.i.r. के करीब 24 घंटों के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लाला साहू उर्फ जितेंद्र साहू पिता मनोज साहू उम्र 21 साल द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया था। थाना प्रभारी सरकंडा शनिप रात्रे के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की गई।सरकंडा पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया और अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया।

गौरतलब है कि पूर्व में आरोपी लाला साहू के द्वारा उक्त बालिका के साथ अपहरण कर छेड़खानी किया था। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध पहले भी अपराध क्रमांक 351/20 धारा 354,363 भादवि 8,12 का अपराध पंजीबद्ध था ।जिसमें घटना 10 अप्रैल से फरार था।जिसकी जा रही थी।आरोपी को दोनों प्रकरणों में विधि अनुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक सिंह ,आर मुरलीधर भार्गव ,अतुल्य कुमार सिंह ,महिला आरक्षक बबीता श्रीवास की अहम भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close