रूस की वैक्सीन(vaccine) से कितनी उम्मीद है?पढ़िए विशेषज्ञों ने कहीं यह बात

Chief Editor
1 Min Read

नईदिल्ली।रूस की वैक्सीन से कितनी उम्मीद है? डॉक्टर मोहसीन वली, गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली के अनुसार यह सिर्फ रूस नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए बड़ी खबर है। अभी वैक्सीन आई नहीं है, बल्कि स्टेज 3(stage-3) का ट्रायल हो रहा है. जिसमें रूस के राष्ट्रपति की बेटी भी ट्रायल के लिए आगे आई है. वैक्सीन का प्रोडक्शन(production) सितंबर से शुरू होगा और अक्टूबर में मार्केटिंग होगी. इस वैक्सीन को स्पूतनिक-5 नाम दिया गया है.अभी देखना यह है कि दुनिया भर में जिन 120 वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। उनमें से कितनी सेफ्टी ट्रायल(safety trial) में सफल होती है।तभी पता चलेगा कि कौन सी अच्छी है.भारत में आने से पहले हमारे देश की टीम इसकी जांच करेगी उसके बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close