Corona के 24 नए मरीज, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 131

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ में Corona की रफ्तार तेज हो गई है। कोरोना को रोज नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की कई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

राजधानी रायपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज
बता दें कि, प्रदेश में 24 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ 31 मरीज होम आइसोलेशन के जरिए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में सामने आए मरीजों के बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत हो गई है।

छत्तीसगढ़ में सामने आए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। रायपुर से 11, रायगढ़ से 5, कंकर से 3, दुर्ग से 2, बेमेतरा, जांजगीर, सुकमा से एक-एक मरीज की पहचान हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close