PM Modi ने CM Vishnudeo Sai से की बात, दूसरे चरण के मतदान का जाना हाल

Shri Mi

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। जिसमें लोकसभा की तीन सीटों के लिए मतदान कराया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब तक चार लोकसभा सीटों में मतदान संपन्न हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरे चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudeo Sai) से बात की। उन्होंने दूसरे चरण के मतदान का हाल जाना।

Chhattisgarh में लोकसभा की 11 सीटें हैं। यहां तीन चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सेट के लिए वोट डाले गए थे। दूसरे चरण में शुक्रवार को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न कराए गए। तीसरे चरण में लोकसभा की 7 सीटों के लिए मतदान होगा। 7 मई को वोट डाले जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अभी मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) से बात कर दूसरे चरण की सीटों का हाल जाना। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की भी तीनों सीटें भाजपा को मिल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री मोदी को बताया कि सभी सीटों पर बड़ी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close