कलेक्टर डॉ. मित्तल के निर्देश पर मतदान के लिए की गई है अनोखी पहल

Shri Mi

जशपुर ।लोकसभा चुनाव में बड़ी ही दिलचस्प और मोहित करने वाली तस्वीरे आज सुबह से ही आ रही है। लोकसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा वोट डालने में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम और सुविधाएं दी जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। विधानसभा कुनकुरी में ग्राम पंचायत गोरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 153, केन्दापानी और मतदान केन्द्र क्रमांक 172 में मतदाता रथ चलाया जा रहा है।

परिवहन के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए गए आटो को मतदाता रथ का नाम दिया गया है। यह आटो मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

अधिक आयु वाले और चलने में अक्षम मतदाताओं को इसके उपयोग से वोट डालने में बड़ी सुविधा हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close