CG Loksabha Chunav: कांकेर में सर्वाधिक वोटिंग,देखे विधानसभा वार रिर्पोट,कहां कितना मतदान

Shri Mi

CG Loksabha Chunav: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में जिन तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ ,उनमें सर्वाधिक वोटिंग kanker लोकसभा मे हुई है।kanker मे शाम पांच बजे तक 73.50 फ़ीसदी मतदान हुआ है। वही महासमुंद में 71.13 और राजनांदगांव में 71.87 फ़ीसदी मतदान हुआ। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही विधानसभा वार नजर डालें तो महासमुंद लोकसभा सीट की विधानसभा क्रमांक 40 बसना में 71.07 फ़ीसदी, बिंद्रा नवागढ़ में 78.84 धमतरी में 70.16,खलारी में 66.34,कुरूद में 74.40,महासमुंद में 64.90, राजिम में 72.02 और सरायपाली में 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

इसके अलावा राजनांदगांव लोकसभा के डोंगरगांव में 73.23 प्रतिशत ,डोंगरगढ़ में 68.83 प्रतिशत ,कवर्धा में 70.20 प्रतिशत, खैरागढ़ में 75.25%, खुज्जि में 75.22 प्रतिशत ,मोहला मानपुर में 75%, पंडरिया में 68.30% और राजनांदगांव में 72.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

वही कांकेर लोकसभा सीट के विधानसभा पर नजर डालें तो विधानसभा क्रमांक 79 अंतागढ़ में 73 फ़ीसदी, भानु प्रतापपुर में 75 फ़ीसदी, डोंडी लोहारा में 72.41, गुंडरदेही में 71.70 फ़ीसदी ,कांकेर में 76 फ़ीसदी, केशकाल में 73.58 , संजरीबालोद में 72.56 और सिहावा में 74.52 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close