Rajnandgaon Loksabha Polls: राजनांदगांव लोकसभा की इन दो विधानसभा में सत्तर फ़ीसदी से कम मतदान

Shri Mi

Rajnandgaon Loksabha Polls/छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और Kanker  में शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया है। इससे पहले राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर अपराह्न 3 बजे मतदान खत्म हो गया। शाम 5 बजे तक तीनों सीटों पर 72.13% मतदान हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajnandgaon Loksabha Polls/दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। 52,84,938 मतदाता ने इनका फैसला ईवीएम में लॉक कर दिया है। इस बीच गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Rajnandgaon Loksabha Polls/राजनांदगांव लोकसभा के विधानसभा वार रिपोर्ट देखे (शाम पाँच बजे तक के) तो डोंगरगांव में 73.23 प्रतिशत ,डोंगरगढ़ में 68.83 प्रतिशत ,कवर्धा में 70.20 प्रतिशत, खैरागढ़ में 75.25%, खुज्जि में 75.22 प्रतिशत ,मोहला मानपुर में 75%, पंडरिया में 68.30% और राजनांदगांव में 72.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

कांकेर लोकसभा सीट के विधानसभा पर नजर डालें तो विधानसभा क्रमांक 79 अंतागढ़ में 73 फ़ीसदी, भानु प्रतापपुर में 75 फ़ीसदी, डोंडी लोहारा में 72.41, गुंडरदेही में 71.70 फ़ीसदी ,कांकेर में 76 फ़ीसदी, केशकाल में 73.58 , संजरीबालोद में 72.56 और सिहावा में 74.52 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

TS Singhdeo बोले -ये अति हो रहा है कि कंगना रनौत और कई लोग PM Modi को भगवान विष्णु का अवतार बता रहे हैं

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close