देश में कोरोना मामले 30 लाख के पार, सात लाख से अधिक बीमार

Chief Editor
1 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शनिवार रात तक संक्रमण के 28 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार तथा 266 मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 56 हजार से ऊपर जा पहुंची।विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 28,010 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 30,01,379 हो गयी है। इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 56,194 हो गयी है।
इस दौरान 22,628 मरीजों के स्वस्थ होने से राेगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 22,43,427 हो गयी है, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.74 फीसदी हो गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चिंता की असली वजह सक्रिय मामलों का बढ़ना है। देश में फिलहाल सात लाख से अधिक 7,01,211 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

close