संकल्प स्कूल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,BEO ऑफिस पहुंचकर लोक सेवा गांरटी अधिनियम की ली जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने कुनकुरी ने विकासखंड के संकल्प स्कूल का निरीक्षण करके 5 लाख 46 हजार की लागत से बालक छात्रावास और 4 लाख 26 हजार की लागत से कन्या छात्रावास और 3 लाख 36 हजार की लागत से क्लास रूम के जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कुनकुरी विकासखंड के बीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया। पंजी को देखकर अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय आने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम की भी जानकारी ली और कार्यालय में गंभीरता से पंजी संधारित करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही शौचालय के साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम के लिए चिन्हांकित स्कूल शासकीय बालक स्कूल पहुंचकर आॅनलाईन क्लास की जानकारी ली। शिक्षकों ने बताया कि पहली से 8वीं तक के बच्चाों को आॅनलाईन शिक्षा प्रदान की जा रही है।  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, कुनकुरी एसडीएम रवि राही, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, जनपद सीईओ रघुराम राज, तहसीलदार अविनाश चैहान, डीपीएम गनपत नायक, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन, उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close