बैंक अधिकारी के आवास पर CBI का छापा

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के भोपाल स्थित आवास पर छापेमारी की।इससे पहले जांच एजेंसी ने अधिकारी के खिलाफ वैध आय से ज्यादा संपत्ति मामला दर्ज किया था। जो करीब 4.68 करोड रुपए का था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।एसबीआई एलएचओ भोपाल मध्य प्रदेश के पूर्व सहायक महाप्रबंधक एके जैन ने 1 अप्रैल 2017 से 30 दिसंबर 2018 के बीच अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के खाते में कथित रूप से करीब दो करोड़ 51 लाख नगद जमा कराएं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद वह शक के दायरे में आ गए।जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि यह भी आरोप लगा कि आरोपी ने अपने आय के ज्ञात स्त्रोत से करीब अधिक 468.45 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की।अधिकारी के अनुसार उक्त अवधि के आखिर में जैन एवं उनके परिवार के सदस्यों के खाते में 6.98 करोड रुपए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close