HURL Recruitment 2024: मैनेजर, इंजीनियर और अधिकारी सहित 80 पदों पर भर्ती

Shri Mi

HURL Recruitment 2024/हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) ने मैनेजर, इंजीनियर और अधिकारी सहित 80 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मई है. HURL की नोटिफिकेशन में कहा गया कि इन पदों के लिए परिश्रमी और प्रतिभाशाली पेशेवरों की आवश्यकता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

HURL Recruitment 2024/हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC), कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की की कुल 89 फीसदी हिस्सेदारी है और शेष फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (FCIL) और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HFCL) की हिस्सेदारी है.

इन पदों पर होगी भर्ती/HURL Recruitment 2024

प्रबंधक, इंजीनियर और अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए कुल 80 वैकेंसी हैं, जिनमें से 70 नियमित हैं और 10 तीन साल के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. पक्की भर्ती के पद और उनकी संख्या इस प्रकार है-HURL Recruitment 2024

मैनेजर/ (L2) कॉन्ट्रेक्ट और मैटिरियल – 3

मैनेजर/ (L2) केमिकल (O&U) 2

मैनेजर/ (L2) केमिकल (अमोनिया) – 2

मैनेजर/ (L2) केमिकल (यूरिया) – 3

मैनेजर/ (L2) केमिकल (प्रोसेस सपोर्ट) – 2

मैनेजर/ (L2) मार्केटिंग – 6

इंजीनियर/ (L-1) केमिकल (यूरिया) – 8

इंजीनियर/ (L-1) केमिकल (अमोनिया) – 8

इंजीनियर/ (L-1) रासायनिक (O&U) – 8

इंजीनियर/ (L-1) इंस्ट्रूमेंटेशन – 10

ऑफिसर/(L-1) सिक्योरिट – 2

ऑफिसर/(L1) मार्केटिंग – 5

ऑफिसर/(L1) कॉन्ट्रेक्चुअल और मैटिरियल्स – 4

ऑफिसर/(L1) फाइनेंस – 3

मैनेजर(L2) फाइनेंस – 2

चीफ मैनेजर- (एल3) फाइनेंस – 2

कॉन्ट्रेक्चुअल आधार वाली वैकेंसी और संख्या

सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन – 1

सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी ह्यूमन रिसोर्स – 1

सहायक मैनेजर/ (एल1) एफटीसी मार्केटिंग – 5

ऑफिसर/ (एल1) एफटीसी लीगल – 3

शैक्षणिक योग्यता और वेतन/HURL Recruitment 2024

पद के हिसाब से उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. कुछ पोस्ट के लिए अतिरिक्त प्रमाणपत्र या विशेष डिग्री की आवश्यकता हो सकती है. इसी तरह पद के हिसाब से वर्क एक्सपीरियंस 2 साल से लेकर 12 साल तक का है. उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी होगा.

चुने हुए उम्मीदवारों को 1 साल की अवधि के लिए प्रोबेशन पीरियड पर नियुक्त किया जाएगा. चीफ मैनेजर की सीटीसी 24 लाख रुपए, मैनेजर की 16 लाख रुपए और ऑफिसर/इंजीनियर की सीटीसी 7 लाख रुपए होगी. कॉन्ट्रेक्चुअल आधार पर चुने गए सहायक मैनेजर का सीटीसी 11 लाख रुपए होगा. जबकि ऑफिसर के मामल में यह 7 लाख रुएए होगा.HURL Recruitment 2024

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close