Bilaspur हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति का धरना 254वे दिन भी जारी,केंद्र विमानन कंपनियो को जल्द जारी करे लेटर आफ अवार्ड

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-हवाई सुविधा समिति का 254वाॅ दिन समिति के सदस्य धरने पर बैठे और सभी सदस्यों ने धरना आंदोलन में आवाज बुलंद करते हुये धरना आंदोलन को आगे बढ़ाया।आज के सभा में बोलते हुये चित्रकांत श्रीवास ने कहा कि जन संघर्ष के रास्ते में हम अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब महानगरों तक सीधी उड़ान बिलासपुर में चालू होगी।संबोधन के क्रम में महेश दुबे टाटा ने कहा कि केन्द्र सरकार के उड्डयन मंत्री जल्द से जल्द सभी प्रकार की फ्लाइट है चालू करने की आदेश करें और जल्द से जल्द जो भी फ्लाइट कंपनी बिलासपुर से अपने अभियान महानगरों तक बुलाना चाहती है उन्हें लेटर आॅफ अवार्ड जारी करें ताकि बिलासा बाई केवटीन एयरपोर्ट से जल्द से जल्द विमान के आवागमन का कार्य चालू हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभा में बोलते हुये केशव गोरख ने कहा कि केंन्द्र सरकार जो सेना को 200 एकड़ जमीन दी गई थी और अब जबकि सेना उसमें किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं कर रही है तो 4C लाइसेंस के लिए वे जमीन जल्द से जल्द लेकर एयरपोर्ट अथाॅरिटी को दें ताकि 4सी लाइसेंस का कार्य जल्द से जल्द प्रांरम्भ हो सके।

आज के सभा में रामशरण यादव, अजय यादव, नरेश यादव, खेमचंद, मनोज श्रीवास, बद्री यादव, चित्रकांत श्रीवास, दिनेश रजक, रमाशंकर बघेल, अनिल गुलहरे, डाॅ0 प्रदीप राही, राजेश यादव, कमल सिंह ठाकुर, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, सी.एल मीणा, रशीद बख्श, संतोष पीपलवा, रणजीत सिंह, मोहसीन अली, किशारे लाल गुप्ता, समीर अहमद,शिवा मुदलियार आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close