चेक पाइंट पर तैनात छह पुलिस कर्मी निलंबित,यह है मामला

Shri Mi
1 Min Read

बैतूल-मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लॉकडाउन में वाहनों की जांच के लिए बने चेक पोस्ट पर तैनात छह पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने कल देर शाम निलंबित कर दिया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि 12 अप्रैल को मुलताई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) ने लॉकडाउन में एक वाहन को पकड़ा था। वाहन में करीब 15 मजदूर सवार थे। वाहन चालक ने बताया था कि महाराष्ट्र के अमरावती से आकर जिले के सारणी स्थित खैरवानी मजदूरों को लेकर वापस लौट रहा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेक पांइट लगाकर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई थी, इसके बाद भी वाहन मजदूरों को अमरावती लेकर जाने विभिन्न चेक पोस्ट से होता हुआ बरई गांव तक पहुंच गया, लेकिन किसी ने भी वाहन को रोककर जांच नही की।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close