पदोन्नति आदेश माह भर में जारी करने और तीसरा मतांकन संचालक को देने की मांग

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर।महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत पर्यवेक्षक और लिपिकों की पदोन्नति आदेश एक माह के भीतर जारी करने और पर्यवेक्षकों के तीसरे मतांकन के लिए कलेक्टर के स्थान पर संचालक को अधिकृत किए जाने की मांग राज्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालक और सचिव से की गई है। इस संबंध में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत गौतम ने बताया कि लॉकडाउन के कारण मांग पत्र सचिव और संचालक को उनके व्हाट्सएप नंबर पर पोस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि संचालक द्वारा भी व्हाट्सएप में जानकारी दी गई है कि पदोन्नति का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है लेकिन लॉकडाउन और अन्य विभागीय कारणों से पदोन्नति आदेश लंबित है। उन्होंने कहा कि संघ संचालक के प्रयासों का स्वागत करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही यदि एक माह के भीतर पदोन्नती आदेश जारी नहीं किए जाते हैं तो फिर पर्यवेक्षक लिपिक वर्ग और राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सदस्यगण काली पट्टी लगाकर कार्य करने के लिए मजबूर रहेंगे। गौतम ने कहा कि पर्यवेक्षकों की गोपनीय चरित्रावली में तीसरा मतांकन कलेक्टर का होने से पर्यवेक्षकों को व्यावहारिक दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए 2013 के पूर्व की व्यवस्था को बनाए रखने की मांग संघ द्वारा की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close