खाद बीज व कीटनाशक की दुकानें खुलेंगी,कुछ रियायतों के साथ दस दिन बड़ा लॉकडाउन

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर। बस्तर में 16 मई की रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। किराना,खाद दवा और आटा चक्की खुलेंगी। 15 अप्रैल को लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि तीसरी बार बढ़ाई गई है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के दफ्तर से मंगलवार की शाम जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस बार कुछ जरूरी सेवाओं को छूट के दायरे में रखा गया है। किराने की दुकान, कृषि उपयोग के लिए खाद कीटनाशक दवा और उपकरण बेचने वाली दुकानें खोल सकेंगी। आटा चक्की भी खुलेगी। रजिस्ट्री ऑफिस में 50% कर्मियों की उपस्थिति के साथ टोकन से काम करेंगे। योजनाओं के तहत जहां सरकारी काम चल रहे हैं वहां श्रमिकों को अनुमति मिलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरियर सर्विस की सुविधाएं में छूट दी गई है। इलेक्ट्रिशियन प्लंबर घर पहुंचकर सेवा दे सकेंगे। 19 दिन के लॉक डाउन के बावजूद संक्रमण की दर में कोई कमी नहीं आई है। संक्रमण का खतरा जिले में बना हुआ है। सीमाओं पर जांच की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने के साथ ही कुछ जिलों को दो श्रेणियों में बांटकर को छूट के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। सरकार ने कलेक्टरों को निर्देश भेजा है उसके मुताबिक रविवार को टोटल रहेगा।किसी सेवा को छूट नहीं दी जाएगी ।यह आदेश केवल हॉस्पिटल, क्लिनिक, दवा दुकान, पालतू पशुओं को चारा देने होम डिलीवरी और पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close